Advertisement

Advertisement

जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी अध्यापक लगाए जाएंगे

 जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी अध्यापक लगाए जाएंगे 

पात्र अभ्यर्थी 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, तीन विषयों के लिए है पद

हनुमानगढ, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में गैस्ट फैकल्टी अध्यापक लगाए जाऐंगे। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पूनियां ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विद्या संबल योजना के तहत कक्षा 09 से 12 तक के लिए अध्यापक भर्ती किए जाएंगे। 
                               उन्होने बताया कि जिले के 11 राजकीय छात्रावासों में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के लिए अध्यापक लगेंगे। अध्यापक पद हेतु सेवा नियम में अंकित योग्यता की शर्ते पूरी करने वाले सेवानिवृत कार्मिक अथवा निजी अभ्यार्थी पात्र होंगे। उन्होने बताया कि चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांको के आधार पर किया जायेगा। अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को ग्रेड प्रथम हेतु 30000/-रूपये व ग्रेड द्वितीय हेतु 25000/- मासिक मानदेय दिया जाएगा।
                              श्री पूनियां ने बताया कि अध्यापक ग्रेड प्रथम व द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक या निजी अभ्यर्थियों अपनी शैक्षणिक योग्यता के समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि के साथ अध्यापन अनुभव की प्रति आवेदन पत्र के साथ जमा करानी होगी। आवेदन पत्र पुरानी कचहरी स्थित जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा होेंगे।  दस्तावेज जमा करवानेे की अन्तिम तिथि 25 अगस्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement