Advertisement

Advertisement

परिवहन हेतु विभिन्न विभागों के कण्ट्रोल रूम बनाये गये है

 श्रीगंगानगर,। राजस्थान अध्यापक पात्राता-2021 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बॉर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा 26 सितम्बर 2021 को दो पारियों में आयोजित की जा रही है। परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु जिला परिवहन कार्यालय, एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, श्रीगंगानगर द्वारा निजी एवं रोडवेज वाहनों की अतिरिक्त व्यवस्था जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय में की गई है। जिला मुख्यालय में परीक्षा हेतु 3 अस्थाई बस स्टैण्ड (अंध विद्यालय के सामने सैक्टर 17, रामलीला मैदान व श्री भीमराव अम्बेडकर राजकिय महाविद्यालय) बनाए गये है। इसके अतिरिक्त समस्त तहसील मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैण्ड से भी बसे संचालित होंगी।

 जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अस्थाई बस स्टैण्ड से संचालित होने वाली बसों का विवरण विभिन्न प्रकार से है जिसके तहत अंध विद्यालय के सामने सैक्टर 17 हनुमानगढ़ रोड़ जिसके तहत सूरतगढ की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहन, श्रीविजयनगर की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहन तथा सादुलशहर की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहनों की व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार रामलीला मैदान में अन्य जिलों से आने एवं जाने वाले वाहन। उन्होने बताया कि श्री भीमराव अम्बेडकर राजकिय महाविद्यालय में श्रीकरणपुर की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहन, पदमपुर की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहन, रायसिंहनगर की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहन, अनुपगढ की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहन तथा घडसाना की ओर से आने-जाने वाले समस्त वाहनों की व्यवस्था रहेगी।
 उन्होने बताया कि रीट-2021 परीक्षा परिवहन हेतु विभिन्न विभागों के कण्ट्रोल रूम बनाये गये है जिसके तहत जिला परिवहन कार्यालय, श्रीगंगानगर 0154-2463432, श्रीगंगानगर आगार 0154-2472220 मो0- 9983357930 तथा अनुपगढ़ आगार 8529900448, 9928943033 है। परीक्षार्थियों के सूविधा हेतु जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय से संचालित होने वाले वाहनों का रूट इस प्रकार से है श्रीगंगानगर-पदमपुर-रायसिंहनगर-अनुपगढ-घडसाना, घडसाना-अनुपगढ़-रायसिंहनगर, पदमपुर-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-सूरतगढ, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर,  सूरतगढ-जैतसर-श्रीविजयनगर-अनुपगढ़-घडसाना, घडसाना-अनुपगढ-श्रीविजयनगर-जैतसर-सूरतगढ़, श्रीगंगानगर-श्रीकरणपुर, श्रीकरणपुर-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर-सादुलशहर तथा सादुलशहर-श्रीगंगानगर होगा, इनके अलावा जिला मुख्यालय से अन्य जिलों मे संचालित होने वाले वाहनों का रूट, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-सरदारशहर-रतनगढ़-सीकर-जयपुर, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़-सीकर-जयपुर तथा  अनुपगढ़-श्रीविजयनगर-सूरतगढ- सरदाराहर-रतनगढ़-सीकर-जयपुर होगा। जिन परीक्षार्थियों को प्रथम पारी परीक्षा उपरान्त अपने गंतव्य स्थानों पर जाने हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेण्ड ओर तहसील मुख्यालय पर स्थित बस स्टेण्ड से बसें उपलब्ध रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement