Advertisement

Advertisement

पब्लिक पार्क श्रीगंगानगर में किसान न्याय सभा के आयोजन की अनुमति नही दी सकती है।

 श्रीगंगानगर, । अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय शाखा की प्रभारी अधिकारी डॉ0 हरीतिमा ने बताया कि 26 सितम्बर 2021 को पब्लिक पार्क श्रीगंगानगर में किसान न्याय सभा के आयोजन को अनुमति नही दी जा सकती है।

उन्होने बताया कि 26 सितम्बर को 26 सितम्बर 2021 को पब्लिक पार्क श्रीगंगानगर में किसान न्याय सभा के आयोजन के लिए अनुमति चाही गई थी, जिसके संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक व उपखण्ड अधिकारी श्रीगंगानगर से रिपोर्ट चाही गई थी। इस संबंध में उनके द्वारा अवगत करवाया गया कि 26 सितम्बर 2021 को रीट 2021 प्रतियोगी परीक्षा के मध्यनजर जिले में 109 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 35235 परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के आने से काफी भीड़ व यातायात का दबाव रहने तथा अधिकतम पुलिस बल परीक्षा में तैनात होने एवं पत्र के अनुसार 2-3 हजार किसानों के आगमन होने पर कोविड-19 के नियमों की पूर्ण रूप से पालना नही होने के कारण अनुमति नही दिया जाना अवगत करवाया गया है। इस संबंध में परिथितियों के मध्यनजर 26 सितम्बर 2021 को पब्लिक पार्क श्रीगंगानगर में किसान न्याय सभा के आयोजन की अनुमति नही दी सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement