Advertisement

Advertisement

प्रशासन गांवों के संग अभियान 3 जनवरी को जिले की 7 ग्राम पंचायत में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

3 जनवरी को जिले की 7 ग्राम पंचायत में लगेंगे शिविर
श्रीगंगानगर, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पुनः प्रारम्भ हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 3 जनवरी 2022 को जिले की 7 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
  जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि 3 जनवरी को ग्राम पंचायत 10 जैड, खेरूवाला, तामकोट, मुकलावा, 4 केपीडी, 10 सरकारी व ठेठार में, 4 जनवरी को 5 जी छोटी, बहरामपुरा बोदला, सांवतसर, 5 पीएसडीए, 3 केएसडी, ऐटा, 5 जनवरी को 3 सी छोटी, हाकमाबाद, 9 एफए माझीवाला, ठाकरी, 4 एलएम, 3 एसएडी, राजपुरा पिपेरन, 6 जनवरी को कोठा, 25 एफ गुलाबेवाला, 71 आरबी, 90 जीबी, 3/4 आरएसएम, 1 एमएसडी, सिंगरासर, 7 जनवरी को साधुवाली, करड़वाला, 15 ओ, जीवनदेसर, गंगूवाला, 59 जीबी, 8 केएनडी, 15 बीएलडीए, उदयपुर गोदारन, 8 जनवरी को 3 ई छोटी में शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार 10 जनवरी को 13 जी छोटी, नुरपुरा, 14 एस, 30 पीएसए, 1 एसकेएम, 5 एएस, सरदारपुराखर्था, 11 जनवरी को मोहनपुरा, 15 एसपीएम, 12 एच मोहला, राजपुरा, झोटावाली, 12 एच, 7 केएनडीए, 4 जेएसडी, सोमासर, 12 जनवरी को 6 एलएनपी, बनवाली, 50 एफ रूपनगर, नानूवाला, 14 एपीडी, 6 एसकेएम, देईदासपुरा, 13 जनवरी को 54 जीबी में शिविर आयोजित किया जायेगा।
14 जनवरी को हिन्दुमलकोट, भागसर, बींझबायला, 9 पीएसडीए, करडू में, 15 जनवरी को डूंगरसिंहपुरा में, 17 जनवरी को 27 जीजी, 9 एफएफ बडोपल, कीकरवाली, 7 एमएलडी, 6 डीडब्ल्यूएम, 18 जनवरी को 5 ई छोटी, 36 एच नग्गी, चाणना, लिखमेवाला, 15 एबी, 10 डीओएल, पदमपुरा, 19 जनवरी को 12 एलएनपी, 10 टीके, 65 जीबी, 6 जैडडब्ल्यूएम, 2 एपी, 20 जनवरी को 4 एलएल, 2 एक्स, 66 आरबी, 2 पीजीएम, 8 पीएसडीबी, 2 एसडी, 21 जनवरी को दुल्लापुर कैरी, मोटासर खूनी, 16 पीएस, 15 एलएम, 5 एमएलडी, पालीवाला, 22 जनवरी को 11 एलएनपी में, 24 जनवरी को कालियां, 7 पीएस, मानेवाला, 25 जनवरी को लाधूवाला, 22 पीएस, 27 जनवरी को 5 एलएल, 11 टीके, 4 एमएसआर, 6 डीडी, 4 केएसआर श्योपुरा में तथा 28 जनवरी को मनफूलसिंहवाला, 12 एबी, 24 एएससी तथा संघर में शिविर आयोजित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement