घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 5 हजार रूपये

 घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 5 हजार रूपये

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत गंभीर घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुंचाकर जीवन बचाने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
 जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने पुलिस, समस्त एसडीएम, डीटीओ एवं सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना में मदद करने वाले व्यक्तियों का लाभान्वित किया जाना है। गंभीर घायल व्यक्ति को न्यूनतम समय में चिकित्सीय उपचार हेतु जिले के राजकीय व निजी अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को इस योजना में लाभान्वित होंगे। राजकीय चिकित्सालयों में मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्रपत्र एक एवं निजी चिकित्सालयों के प्रकरणों में संबंधित एसडीएम, थानाधिकारी प्रपत्र दो में सूचना भरकर सीएमएचओ को प्रेषित करेंगे। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के समक्ष ये प्रकरण रखे जाएंगे। राज्य सरकार निर्देशानुसार राहत शिविरों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी रक्षा योजना की जानकारी आमजन को दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ