Ad Code

Recent Posts

Hindi News -किसानों को एक सप्ताह दिन में मिलेगी थ्री फेस बिजली


रतनपुरा जीएसएस से होगा समय में परिर्वतन,किसानों के चेहरें खिले। 

चारणवासी। रतनपुरा जीएसएस से जुड़े गांवों में विद्युत विभाग द्वारा एक सप्ताह बिजली दिन में दी जाऐगी। उल्लैंखनीय हैं कि इन गांवों में लंबे समय से एक सप्ताह रात दस से चार ओर एक सप्ताह शाम पांच से दस बजे तक दी जा रही हैं किसानों की मांग थी कि एक सप्ताह फेफाना बिजली सब स्टेशन की तरह सुबह दस से शाम चार बजे तक थ्री फेस बिजली सप्लाई दी जावे। विद्युत विभाग नोहर के एक्सईएन रिछपाल चारण ने बताया कि रविवार को बिजली सप्लाई का सप्ताह बदला जाऐगा ओर किसानों की मांग को मद्येनजर रखते हुऐ आगामी सप्ताह दस से चार शाम बजे तक थ्री फेस बिजली सप्लाई दी जाऐगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ